बलरामपुर: रामलीला देखकर लौटते वक्त दो बाइकों पर सवार चार युवकों की भयानक सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल

बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें रामलीला देखकर लौट रहे चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उतरौला मार्ग पर कांदभारी गांव के पास करीब 12 बजे हुआ। दो मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन युवक सवार थे, लेकिन किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। एक ही परिवार के दो-दो सदस्यों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में संजय (25) और अंकित (21) सगे भाई हैं, जबकि सीताराम (22) और गोलू उर्फ संतोष मौर्य (23) भी सगे भाई हैं। सभी महराजगंज तराई के मूराडीह गांव के निवासी थे। हादसे में वीरेंद्र कुमार मौर्य (24) और दिनेश मौर्य (23) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वीरेंद्र को लखनऊ और दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, दोनों बाइकों को किसी बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर लहूलुहान हो गए। हेलमेट न पहनने से चोटें और गंभीर हो गईं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जांच जारी है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घायलों से पूछताछ न हो सकी है, लेकिन वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है। यह हादसा सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर रात के समय हेलमेट के इस्तेमाल और वाहनों की स्पीड को लेकर।

मूराडीह गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारों पर दोहरी मार पड़ी है, और ग्रामीणों ने मृतकों के लिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

LIVE TV