

अगर आप भी एक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में अभी भी कुछ अफोर्डेबल बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें कम कीमत में परचेज किया जा सकता है। इनमें Bajaj Platina और TVS Sport दो प्रमुख बाइक्स हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी। ये दोनों ही कम्यूटर रेंज की पॉपुलर बाइक्स हैं जिन्हें खरीदना बेहद किफायती है, साथ ही ये बाइक्स अच्छा माइलेज भी देती हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी।
Bajaj Platina 100KS की बात करें तो इसमें 102 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन वाला बीएस 6 कम्पलाइंट इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8 एनएम का पीक टाॅर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस इंजन की मदद से ये बाइक 90 Kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है।
हाल ही में लॉन्च हुए Bajaj Platina 100KS की बात करें तो इसे 51,667 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।
TVS Sport की बात करें तो इसमें 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन मिलता है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
टीवीएस स्पोर्ट की बात करें तो ये बाइक 110.12kmpl का माइलेज देने का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि शहरी सड़कों पर इस बाइक से 80 से 95 किमी प्रति लीटर का माइलेज आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
TVS Sport की कीमत की बात करें तो आप इसे 53,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।