बहराइच हिंसा -रामगोपाल के हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फ़िराक में थे आरोपी …

बहराइच के महाराजगंज में युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।

रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है , मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था. इस दौरान नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब सरफ़राज़ का एनकाउंटर किया गया है।

आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सूत्रों की अनुसार इस एनकाउंटर में सरफराज की मौत की बात कही जा रही है , यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी लोग हिंसा के आरोपी थे। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बतया कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी रिश्तेदारों के साथ नेपाल भागने की कोशिश में थे. दोनों अपराधियों ने एसटीएफ और पुलिस की टीम पर गोली चलाई. दोनों आरोपी नेपाल की खुली सीमा से बाइक से जा रहे थे. तभी पुलिस के ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और इस दौरान दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी. जानकारी के अनुसार आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

वही सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को बहराइच मामले से जुड़े एनकाउंटर की जानकारी दी गई है. DGP प्रशांत कुमार ने टेलिफोन पर बात करते हुए सीएम योगी को अपडेट किया है. कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक शुरू हो गई है. DGP प्रशांत कुमार ADG LO अमिताभ यश और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बैठक में शामिल हैं।

LIVE TV