
बहराइच के कैसरगंज में रात एक बजे भीषण सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई और दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

बहराइच ज़िले के कैसरगंज क़स्बे में हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम और उनका परिवार भीषण हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक़ मंशाराम और उनका परिवार बेटी का तिलक लेकर ऑटो से वापस लौट रहे थे। रात एक बजे के आसपास सभी ऑटो सवार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे जहाँ तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को रौंद दिया। भीषण हादसे में मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद अफरातफरी मच गई, मौके पर पहुंचे कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया की डंपर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है। आरोपी चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।