एजेन्सी/आज बहुत से लोग इंजीनियरिंग की पढाई कर जॉब की तलाश में लगे हुए उन्हें अपनी योगयता के अनुसार जॉब मिलने में काफी मुस्कलों का सामना करना पड़ रहा हैं.पर अब वे ऐसी समस्यों से घबराएं नहीं समय का ध्यान रखते हुए. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करें और तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होकर अपने भविष्य को उज्जवल बनायें. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 मार्च से 13 अप्रेल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. पद का नाम (Post): असिस्टेंट इंजीनियर डिप्लोमा ट्रेनी असिस्टेंट ऑफिसर अधिक जानकारी के लिए https://www.bemlindia.com/पर जाएँ