
अयोध्या में जारी फिल्मी रामलीला की दर्शकों की ओर से खूब सराहना की जा रही है। रामलीला में किरदार निभाने वाले कई किरदार ऐसे हैं जो पहली बार अयोध्या आए हुए हैं। इन्हीं में से एक भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता सोनू डागर है। वह पहली बार अयोध्या आए हुए हैं। हालांकि वह इससे पहले वृंदावन समेत कई अन्य धर्मनगरियों में जा चुके हैं। लेकिन उनका कहना है कि अयोध्या की धार्मिक आभा उन्हें कहीं ज्यादा प्रभावित करती है।

यूपी के हापुड़ के रहने वाले सोनू डागर ने अभिनय की शुरुआत शक्ति अस्तित्व अहसास सीरियल से की थी। इसके अलावा वह विघ्नहर्ता गणेश और जय कन्हैयालाल जैसे धार्मिक धारावाहिकों में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। पहली बार ऐसा है जब वह रामलीला का मंचन करने जा रहे हैं। सोनू डागर इस बात को लेकर खासा उत्साहित हैं कि उन्हें राम की धरती पर ही राम का किरदान निभाने का मौका मिल रहा है। इस किरदार को जीवंत करने के लिए उन्होंने 370 पेज की स्क्रिप्ट पर दिन रात काम किया है। इसी के साथ वह तीन माह पहले से इसके लिए रिहर्सल कर रहे हैं।