Ayodhya: राम मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी! जानिए किस दिन गर्भ गृह में विराजेंगे भगवान
यूपी के रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है, अब प्रदेश और पूरे देश को उस समय का इंतजार है, जब निर्माण पूरा हो जाएगा और रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। जब रामलला मंदिर के गर्भ में विराजमान होंगे। सूत्रों के अनुसार दिसंबर 2023 तक भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के दिन मंदिर के गर्भगृह में रामलला की स्थापना की जाएगी।

आपको बता दे कि, विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शारद शर्मा ने बताया कि रामलला जल्द से जल्द गर्भ गृह में विराजमान हों, इसकी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 तक गर्भ गृह का निर्माण हो जाएगा। कोशिश यही है कि 2024 की मकरसंक्रांति के मौके पर विधि विधान के साथ रामलला को उनके गर्भ गृह में स्थापित किया जाए। शरद शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

मंदिर निर्माण समिति की हुई बैठक
गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक के पहले दिन भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में राम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी में रामजन्म भूमि स्थित एलएनटी और टाटा कंसलटेंसी कार्यालय पर संपन्न हुई। मंदिर के निर्माण की प्रगति और चुनौतियों पर बैठक में मंथन के साथ ही पत्थरों की आपूर्ति और रिटेनिंग वॉल पर इंजीनियरों ने प्रगति रिपोर्ट भवन निर्माण समिति के चेयरमैन के सामने पेश की।