भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को ऑस्ट्रेलिया ने दिखाई हरी झंडी, अब हो सकेगी ऑस्ट्रेलिया में एंट्री

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। इसका मतलब है कि जिन लोगों को भी कोवैक्सीन लगी होगी उनका भी अब ऑस्ट्रेलिया स्वागत करने को तैयार है। कौवेक्सीन प्राप्त यात्री को पूर्ण टीकाकरण प्राप्त माना जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने कोवैक्सीन को मंज़ूरी देने का निर्णय लिया है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अब ऑस्ट्रेलिया ने मान्यता दे दी है।भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फेरेल एओ ने कहा कि, “ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यात्रियों के टीकाकरण की स्थिति स्थापित करने के उद्देश्य से भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मान्यता दी।”

वहीं, अगर बात करें विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की तो उसने अभी तक कोवैक्सीन को मंज़ूरी नहीं दी है। WHO का कहना है कि ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल करने की सूचि में शामिल करने के लिए अंतिम ‘लाभ-जोखिम मूल्यांकन’ करने के लिए भारत बायोटेक से मांगा गया ‘अतिरिक्त स्पष्टीकरण’ इस हफ्ते के अंत तक मिलने की उमीद है। संगठन ने कहा कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक की जाएगी।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV