पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने राजनीति से लिया संन्यास, बताई ये बड़ी वजह

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पार्टी में अंदरूनी कलह के कारण प्रधानमंत्री का पद और लिबरल पार्टी की अध्यक्षता खोने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार को राजनीति से संन्यास ले लिया और संसद से इस्तीफा दे दिया।

मैल्कम टर्नबुल

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, टर्नबुल ने वेंटवर्थ में अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए फेसबुक पर एक विदाई पत्र लिखा।

पत्र के अनुसार, “यह बहुत मुश्किल समय रहा लेकिन हमने साथ में बहुत कुछ हासिल किया। मुझे बहुत गर्व है, विशेषकर सरकार की पिछले तीन साल की उपलब्धियों पर।”

यह भी पढ़ें:- चीन ने जारी किया ब्रम्हपुत्र नदी में पानी छोड़ने का अलर्ट, बढ़ गयीं हैं इंडिया की चिंता

फिलहाल इंडोनेशिया की आधिकारिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जकार्ता में कहा कि टर्नबुल सबको याद आएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत किया है।

यह भी पढ़ें:- अमेरिका ने दिया उत्तर कोरिया अल्टीमेटम, परमाणु मुक्ति के बाद ही होगी युद्ध समाप्ति घोषणा

समाचार एजेंसी एएपी के अनुसार, मॉरिसन ने संवाददाताओं से कहा, “आपने हमारे देश की बहुत अच्छे से सेवा की और प्रधानमंत्री के तौर पर देशभर की तरफ से मैं आपको धन्यवाद करना चाहता हूं।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV