रियलिटी शो के ऑडिशन में हद पार, महिलाओं को पास करने के लिए जज ने रखी ख़ास डिमांड

रिऐलिटी शोबेंगलुरु। बेंगलुरु में एक रिऐलिटी शो का ऑडिशन देने गयीं कुछ महिलाओं ने ऑडिशन लेने वाले जज पर गंदा सवाल पूछने को आरोप लगाते हुए चैनल के खिलाफ प्रदर्शन किया है। महिलाओं का आरोप है कि ऑडिशन के दौरान उनसे जज ने बेहद शर्मनाक सवाल पूछे। एंटरटेनमेंट चैनल के ऑडिशन में आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने को लेकर करीब 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्राइवेट चैनल के खिलाफ रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

यह ऑडिशन मल्लेश्वर में महारानी अम्मानी कॉलेज में आयोजित हुआ था। जिसमे कर्नाटक के अलग-अलग जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। महिलाओं ने बताया कि जज ने उनसे कुछ इस तरह के सवाल पूछे कि, ‘क्या आप सेक्स जानते हैं?’, ‘अपने सामने खडे़ लड़के को किस करिए’, ‘आपके कितने लवर हैं’, ‘आपके कितने बॉयफ्रेंड हैं?

यह भी पढ़ें : साड़ी पहन 13 हजार फीट से महिला ने लगाई छलांग, रचा इतिहास

महिलाओं के मुताबिक़ जब उन्होंने इस तरह के सवालों पर आपत्ति जताई तो तुरंत ही ऑर्गनाइजर्स ने ऑडिशन रोक दिया। पुलिस भी स्थिति संभालने के लिए कॉलेज पहुंच गई।

एक महिला प्रतिभागी ने बताया, ‘ऑडिशन शहरी लड़कियों के ग्रामीण जीवन से संबंधित था लेकिन पहले ही राउंड में हमसे कपड़े उतारने और किस करने को कहा गया। तो अगले राउंड में क्या होता? हम इस तरह की लड़कियां नहीं है। न ही ऐसा कुछ करके हमारी रियलिटी शो में हिस्सा लेने की महत्वाकांक्षा है।’

दूसरी प्रतिभागी ने बताया कि, ‘मैंने ऑडिशन में हिस्सा लिया। तो आयोजकों ने पूछा कि आप क्या जानते हो? मैंने कहा मुझे म्यूजिक और डांस आता है। तो इस पर उन्होंने बड़े अजीब ढंग से कहा कि यह कोई डांस रिऐलिटी शो नहीं है। बाद में उन्होंने पूछा, आपके कितने बॉयफ्रेंड हैं? कितने लवर हैं आपके? मैंने कहा कि मेरा कोई लवर नहीं है। मेरे सिर्फ दोस्त हैं। इसके बाद दोबारा उन्होंने पूछा, आपका कोई बॉयफ्रेंड क्यों नहीं है? क्या आप सेक्स जानती हैं? अपने पास खड़े लड़के को किस करके दिखाइए। अगर आप हमारे सामने ड्रेस बदलती हैं तो हम आपको डायरेक्ट दूसरे राउंड में भेज देंगे।’ प्रतिभागी ने कहा कि ऐसे सवालों से उनका गुस्सा बढ़ गया इसलिए वह ऑडिशन से बाहर आ गईं।

यह भी पढ़ें : अपराधियों के हवाले है यूपी, कायम हुआ जंगलराज : अखिलेश यादव

एक युवा महिला पार्टिसिपेंट ने बाहर आकर चिल्लाते हुए कहा कि मुझे न्याय चाहिए। किसी को ऑडिशन के लिए अंदर नहीं जाना चाहिए और बताने लगी कि अंदर ऑडिशन के नाम पर क्या पूछा जा रहा है। जब एक युवा महिला ऑडिशन के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के बारे में मीडिया को बताने लगी तो एक व्यक्ति बाहर आकर उससे चुप रहने और ऑडिशन में चुनने की बात कहने लगा। यह सुनकर कई प्रतिभागियों ने उस आदमी से सवाल किए।

आयोजकों की ओर से ऊषा गौड़ा ने अपनी सफाई में मीडिया से कहा, ‘यह आरोप उन महिलाओं ने लगाए हैं जो ऑडिशन में पास नहीं हो पाईं। हमारे लोगों ने इस तरह के सवाल नहीं किए। मुझे उन पर विश्वास है। कुछ महिलाओं ने कहा कि वे कुछ भी करने को तैयार हैं। तो इस स्थिति में हो सकता है कि उन्हें टेस्ट करने के लिए ऐसा कुछ पूछा गया हो।’

LIVE TV