AUDI की सबसे सस्ती SUV Q2 16 अक्टूबर को होगी लॉन्च, महज 2 लाख रुपये में…

AUDI की ओर से गुरुवार को अपनी अपकमिंग Q2 SUV की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है। इसे भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इस एसयूवी की बुकिंग शुरु कर दी है। ग्राहक आधिकारिक डीलशिप्स औऱ कंपनी की वेबसाइट के जरिए इस कार की बुकिंग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ग्राहक महज 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट चुकाकर Q2 को बुक कर सकते हैं। जो भी ग्राहक इस कार की प्री बुकिंग करते हैं वह कंपनी से 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ 2+3 साल की एक्सटेंडेंट वारंटी और 2+3 साल के रोड साइड असिस्टेंस का लाभ ले सकते हैं। इस गाड़ी को खरीदना आसान है और इसे खरीदने के लिए आपको काफी कम कीमत अदा करनी होगी।

दरअसल Q2 को भारत में लॉन्च करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इंगेज करना है। यह आसानी ने ग्राहकों के बजट में फिट हो जाएगी। इसकी लंबाई 4190 मिमी, चौड़ाई 1749 मिमी और ऊंचाई 1508 मिमी है। इंजन और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 190bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार भारत में CBU के रुप में अवेलेबल होगी।

LIVE TV