ऑडी A8 भारत में लांच को तैयार, दमदार इंजन और लुक बनाता है खास

नई दिल्ली ।  आटोमोबाइल इंडस्ट्री में ऑडी का नाम का नाम दुनियाभर में चर्चित है। भारत में भी इसके दिवानों की कमी नहीं है। इसी को चलते लग्जरी कार मेकर ऑडी भारत में जल्द ही अपनी नेक्स्ट जेनरेशन ऑडी A8 लॉन्च करने वाली है।

 नेक्स्ट जनरेशन ऑडी A8

दरअसल कंपनी A8 को इसी साल लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन किसी कारण से यह लॉन्च नहीं हो पायी और अब इसे अगले साल यानि 2019 की छमाही से पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

ऑडी इंडिया के हेड राहिल अंसारी ने ऑडी Q5 के लॉन्च के मौके पर इसकी कुछ जानकारी भी सांझां की थी। अंसारी ने कहा था कि नेक्स्ट जनरेशन ऑडी A8 सिडैन को अगल 12 महिने के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा।

ऑडी A8 को Prologue concept के आधार पर बनाया जाएगा। इस बार ये ऑडी A8 काफी स्पोर्टी लुक और अग्रेसिव डिजाइन के साथ आएगी। न्यू ऑडी A8 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ऑडी का सिग्नेचर सिंगल-फ्रेम क्रोम ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और स्पोर्टी टेल लैम्प्स दिए जाएंगे।

ऑडी की हर कार की तरह ही ऑडी A8 का इंटीरियर भी काफी शानदार और लग्जीरियस होगा। इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट स्टैंडर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। इसमें ऑप्शनल रिलैक्शेसन सीट्स दिए जाएंगे, जो कि रियर पैसेंजर के लिए काफी आरामदायक रहेंगे।

इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में ऑडी A8 को तीन इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है जिनमें 3-लीटर वी6 पेट्रोल, 3-लीटर वी6 डीजल और 4-लीटर वी8 इंजन दिया जाएगा। भारत में भी इसके तीनों वेरिएंट मिलेगे। लेकिन शुरुआत में बस इसका वी6 इंजन ही उतारा जाएगा। इस इंजन में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी, जो कि 48-वोल्ट का इलेक्ट्रिक सिस्टम होगा।

गौरतलब है कि फोर्थ जनरेशन ऑडी A8 को पिछले साल जुलाई में शोकेस किया गया था। बार्सलोना में हुए ऑडी समिट के दौरान ऑडी A8 फोर्थ जनरेशन को पहली बार दुनिया के सामने लाया गया था।

LIVE TV