कांग्रेस के घोषणापत्र में सवर्णों-पाटीदारों पर खास ध्यान, पेट्रोल-डीजल और बिजली पर भी बड़ा वादा

घोषणापत्रअहमदाबाद। गुजरात चुनाव में दोनों ही पार्टियां अपना दमखम दिखाने की पुरजोर कोशिशों में लगी हैं। राज्य में बयानबाजी का दौर चल रहा है। माहौल पूरी तरह सियासी हो चला है। ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी ने सूबे में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिस मुद्दे पर सभी की निगाहें टिकी थीं उसपर पत्ते खोलते हुए कांग्रेस ने पाटीदारों और सवर्णों को ईबीसी और आरक्षण के लाभ का वादा किया है। साथ ही 49 % आरक्षण में बदलाव के बगैर आरक्षण देने की बात भी कही है।

पार्टी की बिगड़ी छवि को सुधारना राहुल का सबसे बड़ा टास्क, फिर तो चुनौतियां और भी हैं

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने यह घोषणापत्र जारी करते हुए खुशहाली इंडेक्स को इसका मुख्य हिस्सा बताया। घोषणापत्र में राज्य में अल्पसंख्यक आयोग बनाने का वादा किया गया है। पेट्रोल-डीजल और बिजली को सस्ता करने का वादा भी किया गया है। साथ ही किसानों से फसल बोने से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा भी किया है।

इस मौके पर सोलंकी ने कहा कि गुजरात के लोगों को पता है कि खुद का विकास कैसे करना है। विकास का मतलब खुश रहना होता है। उन्होंने कहा कि काफी विचार-विमर्श के बाद यह घोषणापत्र तैयार किया गया है।

घोषणापत्र की प्रमुख बातें

1- शहरी गरीबों के लिए 25 लाख घरों की घोषणा।

2- किसानों को फसल बोने से पहली ही मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य।

3- महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन, महिलाओं के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन, पहली कक्षा से कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा, अकेली महिलाओं  के लिए घर को प्राथमिकता।

4- पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रुपये तक की कटौती।

5- पाटीदारों और सवर्णों को ईबीसी और आरक्षण के लाभ का वादा, 49 % आरक्षण में बदलाव के बगैर आरक्षण देने की बात।

6- सभी खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, साथ ही नए मैदानों का निर्माण।

7- सभी जिलों में छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था।

8- आबादी के आधार पर स्कूल खोलने की कवायद।

रेप पर फांसी वाला बिल पास, नहीं होगा दरिंदों को जीने का अधिकार

9- युवाओं के लिए 32 लाख करोड़ रुपयों का आवंटन, खत्म होगा कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम, जीआईडीसी में उद्यमियों को 200 स्क्वायर मीटर प्लॉट।

10- पार्टी ने 16 घंटे बिजली, उद्योगों के विकास, सैटलाइट मैपिंग के स्थान पर पारंपरिक तरीकों से नपाई करने को बढ़ावा देने की बात कही है।

11- सभी के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सल हेल्थकार्ड।

12- विश्वासघात, धोखाधड़ी के मामलों के लिए फास्टट्रैक कोर्ट, और नमक उत्पादन के लिए सोलर पंप की व्यवस्था।

13- बाजरे और मक्के की फसल को उचित दाम पर बेचने का वादा।

14- छोटे उत्पादकों के लिए प्रावधान, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को प्रोत्साहन, दिहाड़ी मजदूरों के लिए डॉ बाबा साहब अंबेडकर कार्ड, फास्ट ट्रैक कोर्ट।

सोलंकी घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जबकि बीजेपी ने उसका निजीकरण शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों का विकास करना चाहती है।

दुखद : जिसके ‘पास’ थी मां, अब वो दुनिया छोड़ गया

सोलंकी ने कहा कांग्रेस का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी भूखे पेट नहीं सोये। उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े शहरों की सड़कों पर कोई भिखारी नहीं होना चाहिए। कांग्रेस सरकार आने बाद से आपको इन सभी चीज़ों में बेहतर बदलाव दिखेगा।

LIVE TV