83 की उम्र में फिर से रचाई शादी, पहली पत्नी और 12 गांव झूमकर नाचे

नई दिल्ली।एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल राजस्थान के करौली जिले में एक बूढ़े इंसान(83) ने अपने से 53 साल छोटी लड़की के साथ बड़ी धूम-धान से विवाह रचाया है। हैरानी की बात तो ये है कि बुजुर्ग की पहली पत्नी और उसकी दोनों बेटियों की रजामंदी से यह विवाह हुआ है।

रचाई

इतना ही नहीं बुजुर्ग की पत्नी और दोनों बेटियां झूमती-नाचती इस शादी में शामिल हुईं। बता दें कि सुखराम बैरवा (83) ने राहिर गांव की रहने वाली रमेशी बैरवा (30) से शनिवार को बड़े धूमधाम से शादी की। इस शादी को हर एक रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया।

यह भी पढ़ें-दीदी के दामाद हैं शहंशाह, अब जया के अगले 5 साल का ‘भाग्य’ भी करेंगी तय

सुखराम बैरवा ने अपनी शादी का निमंत्रण 12 गांवों के लोगों को दिया था। खबरों के अनुसार सुखराम ने ये दूसरी शादी बच्चे की चाह में की है क्योंकि उसकी पूर्व पत्नी से उसके केवल दो लड़कियां ही हैं। जबकि उनके एकलौते बेटे की 30 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। इसलिए सुखराम ने अपनी पत्नी बत्तो और पूरे परिवार की रजामंदी से 54 वर्ष छोटी रमेशी बैरवा से शादी की है।

यह भी पढ़ें-राजनीतिक गलियारों में आया भूचाल, कमल ने की रजनीकांत और करुणानिधि से मुलाकात  

रमेशी बैरवा की छह और बहनें भी है। सभी की शादी हो चुकी है। जबकि रमेशी बैरवा का एक भाई था। उसकी भी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है।

LIVE TV