गुजरात के रण में सत्ता बचाने पहुंचेंगे तीन महारथी… मोदी, योगी और सुषमा  

गुजरातगांधी नगर। गुजरात विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई और सत्ताधारी भाजपा चुनावी रण  को तैयार हो गई है। गुजरात में इस बार बीजेपी चेहरे की कमी के साथ साथ पिछले 20 साल से ज्यादा की एंटी इनकम्बेंसी का सामना कर रही है। ऐसे में बीजेपी के लिए गुजरात पर सत्ता वापसी थोड़ी मुश्किल दिख रही है।

इसलिए बीजेपी एक साथ अपने सभी दिग्गजों के साथ चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान मोदी भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ द्वारिका, राजकोट, वडनगर ओर भरुच में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश के चुनावी समर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ गुजरा त दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 से 15 अक्टूबर दक्षिण गुजरात में गुजरा त गौरव यात्रा करने जा रहे हैं। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहमदाबाद में महिला टाउन होल के जरिए एक लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगी।

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जन्मस्थान जाएंगे मोदी

इस दौरान मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे। वडनगर में ही मोदी चाय बेचा करते थे और उस रेल्वे स्टेशन के रिनोवेशन के बाद उसे भी देखेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ सूरत में उत्तर भारतीयों को गौरव यात्रा के दौरान संबोधित करेंगे।

दरअसल गुजरा त में सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय लोग सूरत और दक्षिण गुजरात में रहते हैं, यहां उत्तर भारतीय लोगों का वोट शेयर 7 प्रतिशत है। इसलिए योगी आदित्यनाथ गौरवयात्रा के दौरान ना सिर्फ तीन दिन का रोड शो करेंगे, बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वहीं महिला वोट बेंक को आकर्षित करने के लिए बीजेपी का सब से शक्तिशाली महिला चेहरा सुषमा स्वाराज भी गुजरात चुनाव मैदान में उतरेंगी। 14 तारीख को सुषमा स्वराज महिला टाउन हॉल के जरिए गुजरा त की एक लाख महिलाओं से सीधी बातचीत करेंगी। इस दौरान महिलाएं स्वराज से कई सवाल भी पूछेंगी।

गुजरात में होंगे त्रिदेव

इस दौरे के बाद 15 अक्टूबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात आएंगे और 16 को गांधीनगर में गुजरा त गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनो ही शामिल होंगे।

जीएसटी पर केंद्र सरकार ने फिर किया मंथन, घटा दी 27 वस्तुओं की दरें

सूजी और आटा हुआ पुराना ट्राई करें चने की दाल का स्‍पेशल हलवा

LIVE TV