एशियन जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में दिव्या को रजत, रीना-करुणा को मिला कांस्य

नई दिल्ली। भारत केसरी दंगल में गीता फोगाट को मात देने वाली देश की युवा महिला पहलवान दिव्या कांकराण को एशियन जूनियर रेसलिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, भारत की रीना और करुणा कांस्य तक ही सीमित रह गईं। शिवानी और संगीता को कांस्य पदक के मुकाबले में हार मिली।

एशियन जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप

दिव्या को महिलाओं के 68 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान की मेरिम झुमानादारोवा ने एकतरफा मुकाबले में 11-0 से मात दी। दिव्या ने सेमीफाइनल में चीन की मान झांग को पहले ही राउंड में मात दे फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को फाइनल में जारी नहीं रख सकीं।

यह भी पढ़ें:- बैडमिंटन : सिंगापुर ओपन से बाहर हुईं रितुपुर्णा, शिवानी

वहीं, रीना 55 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीतने में सफल रहीं। उन्होंने उजबेकिस्तान की खोदिचा नाजीमोवा को 8-2 से मात दे पदक अपने नाम किया। रीना एक समय पदक की दौड़ में थी, लेकिन सेमीफाइनल में चीन की जियाजिंग हाउ ने कड़े मुकाबले में रीना को 8-6 से मात देकर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था।

जियाजिंग ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन वो जापान की सेना नागामोटो से 10-0 से हार गईं। करुणा भी स्वर्ण की दौड़ से बाहर होने के बाद कांस्य जीतने में सफल रहीं। उन्होंने कांस्य पदक के मैच में मंगोलिया की ओयुनबागाना बाटचुलु को 10-0 से करारी शिकस्त दे पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें:-तेजस्वी यादव ने ‘मोदी’ से पूछा, ‘क्या आप डॉक्टर हैं’

करुणा को सेमीफाइनल में चीन की युझेन डिग के हाथों 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी। डिंग हालांकि फाइनल में किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेटेकिजी से हार गईं। 50 किलोग्राम भारवर्ग और 59 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के हिस्से पदक नहीं आया।

50 किलोग्राम में शिवानी पवार कजाकिस्तान की मारिना जाकशेवश्काया से 3-2 से हार गई। वहीं 59 किलोग्राम में चीन की जुआनजुआन ने संगीता को 10-5 से मात दे कांसे से वंचित रखा।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/u5ACt7Otsoo

LIVE TV