आसाराम ने किया खुलासा, बोले- ‘मैं गधा हूं’

आसारामनई दिल्ली। जेल में बंद आसाराम को लेकर साधू-संतों की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उसे फर्जी करार दे दिया है। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले में आसाराम चार साल के लिए जोधपुर जेल में सजा काट रहे हैं। लेकिन आसाराम जेल की सलाखों के पीछे से ही अपने बारे में चलने वाली मीडिया की हर खबरों से पूरी तरह अपटेड रहते है।

भारत के इन 4 शहरों में दौड़ेगी बुलेट से भी तेज ‘हाइपरलूप’, जानिए कितनी खास है यह ट्रेन

बता दें कि जब पत्रकारों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से सम्भंदित सवाल किया तो, आसाराम भड़क गए और कहा कि वह गधे की श्रेणी में आता है। वह गधा है। हालांकि वह इससे पहले ऐसे तमाम विवादित मामलों में चुप्पी साधे रहते थे।

आसाराम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि न्यूरो की तकलीफ के कारण असहनीय दर्द हो रहा था। इसी कारण मैं चुप रहा और लोग कहते हैं कि मैंने बहाना बनाया।

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर आज फैसला सुनाएगा SC, पिंटो परिवार जाएगा चंडीगढ़ हाईकोर्ट

उन्होंने कहा कि बोलूं तो मरूं और न बोलूं तो मरूं। ऐसा कहते हुए आगे बढ़ गए।

आसाराम के बारे में मीडिया में खबर चली थी कि हर मसले पर अपनी राय रखनेवाला अब राम रहीम के जेल जाने के बाद से चुप्पी साध ली है।

फर्जी बाबा के सन्दर्भ में पूछे गए सवाल पर आसाराम ने होठों पर उंगली रखी और चुपचाप जेल की वैन में बैठ गए।

मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार के बहुमत साबित करने पर 20 सितंबर तक लगाई रोक

गौरतलब है कि राम रहीम कांड पर आसाराम एक शब्द भी नहीं बोल रहे थे। लेकिन कोर्ट में पेश किए जाने तक जेल में बंद आसाराम को मालूम पड़ चुका था कि मीडिया उनकी चुप्पी को लेकर क्या कह रही है। इसी कारण उसने बीमारी का बहाना बनाते हुए चुप रहने की वजह बताई है।

LIVE TV