NCB गवाह का एफिडेविट में दावा, आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़

(सुष्मिता सिंह यादव)

आर्यन खान (Shah Rukh Khan Son Aryan Khan) के ड्रग्स केस (Aryan Khan case) में बड़ी चौंकाने वाले जानकारी सामने आई है।  प्रभाकर सैल ने एक हलफनामे में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। प्रभाकर, किरण गोसावी के बॉडीगार्ड है। प्रभाकर ने अपने बयान में बताया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए गोसावी ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े की तरफ से गोसावी ने यह मांग की थी। आपको बता दें कि प्रभाकर ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह भी हैं।

प्रभाकर सैल ने बताया है कि जब क्रूज पर रेड पड़ी थी उस वक्त वो वहाँ मौजूद थे। उन्होंने किरण गोसावी और सैम नाम के एक आदमी को एनसीबी के दफ्तर के पास मिलते देखा था। प्रभाकर ने दावा किया है कि गोसावी और सैम लोअर परेल गए थे, जहां एक ब्लू कलर की गाड़ी आई जिसमें प्रभाकर ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को बैठते देखा था।

प्रभाकर के मुताबिक, गोसावी और सैम ने अपनी बातचीत में 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन 18 करोड़ में मामला सेट हो गया था। इस 18 करोड़ में से 8 करोड़ समीर वानखेड़े के पास जाने वाले थे और बाकी बचे पैसे दूसरों में बांटे जाने की बात कही। प्रभाकर ने रेड के समय की कुछ वीडियो बनाई और तस्वीरें खींची हैं। इसमें से एक वीडियो में गोसावी को फोन पकड़े देखा जा सकता है। जिसमें वह उसका फोन स्पीकर पर करके आर्यन की किसी से बात करवा रहा है। शाहरुख की टीम ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया है। शाहरुख खान के वकीलों ने भी अपना रिएक्शन देने से मना कर दिया है।

LIVE TV