“Omicron वैरिएंट से प्रभावित जगहों से आने वाली फ़्लाइटों पर लगे तुरंत रोक”: Arvind Kejriwal

अफ़्रिका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट Omicron को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिख कर कहा है का, “कोरोना के नए वैरिएंट को भारत में घुसने से रोकने के लिए हम सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए। यूरोप समेत कई देशों ने कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित इलाकों में यात्रा पर रोक लगा दी है। भारत में भी इस वैरिएंट से प्रभावित जगहों से आने वाली फ़्लाइट पर रोक लगा दी जानी चाहिए। इस संबंध में थोड़ी भी देरी नुकसानदेह साबित हो सकती है।”

प्रधानमंत्री मोदी (Modi) ने बैठक कर के प्रदेशों व केंद्र शासित राज्यों को कहा की, ‘इसको ध्यान में रखते हुए इस पर कड़ाई के साथ काबू पाया जाए। जिन देशों में यह वैरिएंट पाया गया है, उन्हें भारत ने ‘जोख़िम’ वाले देशों की श्रेणी में रखा है। अफ़्रिका से भारत आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उपाय अपनाने के लिए कहा गया है।’ साथ ही विदेशों से आने वालों की निगरानी करने और मौजूदा दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड टेस्‍ट कराने की बात कही थी।

दक्षिण अफ़्रिका (South Africa) में मिले इस वैरिएंट को ले कर वैज्ञानिकों ने कहा है कि, “संक्रमण की दर बहुत तेज़ हो सकती है और मरीज़ों में गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं। इस नए वैरिएंट में कम से कम 10 म्यूटेशन हैं। जबकि डेल्टा में सिर्फ़ दो तरह के म्यूटेशंस पाए गए थे।”

यह भी पढ़ें – “हिंदु को हिंदु रहना है तो भारत को अखंड रहना ही पड़ेगा”, RSS प्रमुख Mohan Bhagwat

LIVE TV