रानीबाग से ज्योलीकोट तक सड़क दुर्घटना से बचने के 10 ‘इंतजाम’

खस्ता सड़कोंउत्तराखंड। खस्ताहाल हो चुकी सड़के किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। नैनीताल हाईवे पर जहां गड्ढों के कारण वाहनों का चलना मुहाल है। उधर भूस्खलन के कारण गुलाबघाटी में लोगों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो रानीबाग से ज्योलीकोट के बीच की सड़क की हालत बिल्कुल खराब हो गई है। जिसके कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। काठगोदाम से ज्योलीकोट के बीच दस खतरनाक स्थान बन गए हैं जिसके वजह से कोई भी दुर्घटना घट सकती है।

गोलमाल अगेन का नया गाना लॉन्‍च, फिर रीक्रिएट हुआ 90’s का जमाना

सड़क पर बन गए दो गहरे गड्ढे

रानीबाग से ज्योलीकोट को जाने वाली सड़क के बीच डोलमार के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है। मोड़ के करीब बने इस गड्ढे के नीचे सड़क धंस गई है। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। लोगों को इस गड्ढे से दूर रखने के लिए एनएचकर्मियों ने दोनों तरफ से पत्थरों की दीवार बनायी है। वहीं पास के दो गांव के बाजार से थोड़ा आगे बढ़कर एक सड़क जाती है जिसके बीचों-बीच गड्ढा बना हुआ है। हालांकि गड्ढे के दोनों ओर पत्थर लगाकर रास्ता बंद किया गया है। मगर पत्थर हटने पर करीब आधा मीटर का गड्ढा जानलेवा हो सकता है।

गुलाबघाटी से दोगांव तक भूस्खलन

लगातार बारिश के चलते गुलाबघाटी से दो गांव तक लगभग 4 जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। गुलाबघाटी में धंसी हुई सड़क के करीब भूस्खलन हो जाने से वाहनों का आवागमन रूका है जिससे लोगों को परेशानी बनी हुई है। वहीं पहाड़ी से हुए दो जगह भूस्खलन से करीब दो गांव भी चपेट में आ गए हैं।

सानिया मिर्जा इस ‘नशे’ की आदी, बिना इसके कभी नहीं करतीं पार्टी

गड्ढेनुमा और टूटी सुरक्षा दीवार

नैनीताल हाईवे के सर्वे के बाद कई जगह सामने आईं जहां कई ऐसी सड़कें पाई गईं जहां मोड़ पर खस्ताहाल हो चुकी हैं। मोड़ पर सड़क के बरसाती पानी से उखड़ने के कारण गड्ढे बन चुके हैं। ज्योलीकोट नंबर 1 में सड़क पर बने गड्ढे के कारण दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। वहीं पास में दुकानदार ने बताया कि इन गड्ढों के वजह से रोज कोई न कोई बाईक सवार लोग गिर रहे हैं। वहीं करीब 4 ऐसी जगहें हैं जहां पर सड़क की सुरक्षा दीवार भी टूट गई है।

 

 

 

LIVE TV