
मुंबईः बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कई दास्तां सुनी और सुनाई जाती हैं. स्टार्स की पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं रहती है. इस साल कई स्टार शादी के बंधन में बंधे, वहीं कई स्टार्स के बरसों पुराने रिश्ते टूट गए. ऐसा ही कुछ अर्जुन रामपाल और उनकी वाइफ मेहर के साथ हुआ.
इस रिश्ते में दरार तो कई साल पहले ही आ चुकी थी. लेकिन अब यह रिश्ता पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.
खबरों के मुताबिक, अर्जुन और मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. लंबे समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियां बन चुकी हैं. रिश्तों में आई खटास की वजह से अर्जुन अपना घर छोड़कर जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्लैक एंड व्हाइट लुक में छा गए ऋतिक, धड़काया हसीनाओं का दिल
दोनों ने साल 1998 में शादी की थी. अर्जुन और मेहर की दो बेटियां महिका और मायरा भी हैं.
एक इंटरव्यू के अनुसार, अर्जुन और मेहर ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है. दोनों ने शादी को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए कहा कि 20 सालों के इस खूबसूरत सफर को खत्म करने का वक्त है. हम दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे और जब एक दूसरे को जरूरत होगी तो साथ भी देंगे.
ऐसा माना जाता है कि मेहर और अर्जुन के रिश्ते में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन की वजह से दरार आई है.