आज से शुरू हो रहे GATE परीक्षा के आवेदन, दो नए पेपर जुड़े, ऐसे करें अप्लाई

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2022 के लिए आवेदन आज से शुरू होने वाले हैं। उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है, GATE की परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इस साल दो नए पेपर – जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (जीई) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (एनएम) जोड़े गए हैं। गेट के लिए आवेदन आज से शरू हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर, 2021 है, वहीं 3 जनवरी 2022 को एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे और परीक्षा का परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं।
  • “GATE 2022 registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भरें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म अच्छे से चेक कर लें और सबमिट कर दें।

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये है। महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको बता दें, कोरोना वायरस की स्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाएगा।

LIVE TV