Apple Smartwatch ने बचाई युवक की जान, जानें कैसे

Apple Smartwatch दुनिया में सबसे ज्याद बिकने वाली वॉच में से एक है। इस वॉच को बेहतर बनाते हैं उसके दमदार फिचर्स। इसी वॉच ने सिंगापुर में एक 24 वर्षीय युवक की जान बचाई है। दरअसल, 24 वर्षीय मोहम्मद फितरी नाम का एक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। रोड़ पर अचानक एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक काफी दूर जाकर गिरा। वहीं, उसके गिरते ही एपल वॉच ने अपने आप इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया जिससे युवक को समय पर मदद मिल पाई और उसकी जान बची।

article thumbnail

कैसे वॉच ने कैसे बचाई जान

एप्पल वॉच सीरीज़-4 साल 2018 में लॉन्च हुई थी। इस वॉच में ऐसे कई दमदार फीचर्स हैं जो लोगों को इसका दिवाना बनाती है। इन्हीं में से एक है इसका (Fall Detection Feature) इस खासियत ये है कि अगर आप गिरते हैं तो ये वॉच एक अलार्म बजाजी है। जिसे अगर आप एक मिनट के अंदर बंद नहीं करते हैं तो यह वॉच आपके इमर्जेन्सी कान्टैक्ट्स और आस-पास की आपातकालीन सेवाओं को सूचित कर देती है और आपकी लोकेशन भी भेज देती है। ऐसे इसे आपातकालीन वक्त में काम आने वाला दोस्त कह सकते हैं।

LIVE TV