
मुंबई.वैसे तो आये दिन बॉलीवुड में यौन शोषण के आरोप के मामले सुर्ख़ियों में रहते हैं. हालही में तनुश्री-नाना विवाद चर्चा में चल ही रहा था कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विकास बहल पर लगे यौन शोषण मामला सामने आ गया हैं.
क्वीन’ के निर्देशक विकास बहल पर लगे यौन शोषण के आरोप का मामला अब तूल पकड़ रहा है. दरअसल निर्देशक विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फ़िल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:-हनी सिंह के बिलेनियर…’ सॉन्ग यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें Video
साथ ही महिला का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के ही अनुराग कश्यप से भी की थी. लेकिन इस पूरी घटना पर कोई कारवाई नहीं हुई. लंबे वक्त तक इस मामले में चुप्पी रखने के बाद आखिरकार अनुराग ने अपना बयान दिया है.
My statement in light of the recent HuffPost article and breaking up of Phantom . There are two pages.. pic.twitter.com/WCAsaj6uFR
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 7, 2018
इस मामले को लेकर ‘फैंटम’ के पार्टनर और फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी भी सामने आए हैं. इस पर विक्रमादित्य ने अपने बयान में लिखा, ”साल 2015 में हुई इस घटना के बारे में मुझे साल 2017 में पता चला जब अनुराग ने मुझे इस बारे में बताया.
मुध,मैं और अनुराग उस महिला के साथ बैठे और उसने हमें सारा वाकया बताया. हम लोग तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया. हमने विकास बहल को कंपनी से बर्खास्त कर दिया और उसके कोई फिल्म प्रोड्यूस या निर्देशन करने नहीं दिया. साथ ही उनके सारी सिग्नेचर अथॉरिटी भी ले ली. ”
https://twitter.com/VikramMotwane/status/1048897620184190976
अनुराग कश्यप ने कहा, ‘‘पहले मुझे जो कानूनी सलाह दी गई, उसके अनुसार मुझे बताया गया था कि हमारे पास बेहद सीमित विकल्प हैं. अब जब मैं खुद उन बातों पर गौर कर रहा हूं तो मैं कह सकता हूं कि मुझे गलत सलाह दी गई थी.’’
उन्होंने कहा कि वकीलों ने मुझे बताया कि बहल को कंपनी से हटाने के रास्ते में दो चीजें रुकावट डाल रही हैं. एक, उनका ओहदा बराबर के प्रोमोटर/निर्देशक का है जो वास्तव में कंपनी चला रहा है. दूसरा, उनके कॉन्ट्रैक्ट में दुर्व्यवहार के आधार पर उन्हें कंपनी से निकालने का कोई प्रावधान नहीं है.