‘अदालत’ में अनुपम खेर ने कुबूली बात, ‘हां मैं मोदी का चमचा हूं’

मुंबई। अनुपम खेर एक वर्साटाइल एक्‍टर हैं। लेकिन इससे ज्‍यादा उनकी छवि देश के एक ऐसे व्‍यक्ति के तौर पर जानी जाती है जो बिना डरे खुलकर अपने विचार सबके सामने रखने में यकीन करता है। बीते कुछ समय से अनुपम मौजूदा सरकार का समर्थन करने की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में आप की अदालत में अनुपम सभी मुद्दों पर बात करते नजर आए।

आप की अदालत में अनुपम

न्‍यूज चैनल इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा ने इस बार अनुपम को बुलाया था। शो के एपिसोड में बाकी मेहमानों की तरह अनुपम पर भी सवालों की बारिश हुई। एक अच्‍छे वक्‍ता की तरह उन्‍होंने इन सभी सवालों को बहुत अच्‍छे से संभाला और विचार खुलकर सामने रखे। फिर चाहे मुद्दा ‘धर्म’ का उठा या मौजूदा सरकार को दिया जा रहे उनका समर्थन।

मोदी सारकार को समर्थन पर रजत ने पूछा, उनके विरोधी कहते हैं कि वह मोदी सरकार का गुणगान करना चाहते हैं। इसपर अनुपम ने कहा, ‘सही कहते हैं। और अच्‍छा कहते हैं। कहने दीजिए। किसी की बाल्टी होने से अच्छा है मोदी का चमचा होना।’

यह भी पढ़ें: सीरियल के बाद सुर्खियों में छाया जेनिफर विंगेट का किसिंग वीडियो

इसके जब देश के धार्मिक मुद्दों पर बात छिड़ी तो उन्‍होंने अपनी कलाई पर बंधा कलावा दिखाते हुए बताया, ‘इसे मेरी मां ने लगाया है। यह किसी धार्मिक कारण से नहीं है। मैं ताबीज भी पहनता हूं जो मुस्लिम पीर ने मुझे दिया है। यह है हिन्दुस्तान की असली पहचान।यह है हम सबकी पहचान।’

 

 

LIVE TV