जयपुर में एक और बेसमेंट हादसा, बारिश का पानी घरों में भरने से 4 साल के बच्चे समेत इतने लोगों की मौत

दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के कारण तीन आईएएस उम्मीदवारों की मौत के कुछ दिनों बाद, राजस्थान के जयपुर में भी ऐसी ही त्रासदी हुई, जहां चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की जान चली गई। यह घटना विश्वकर्मा इलाके में हुई, जहां दो घरों के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे दो वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई।

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बचाव अभियान शुरू होने के सात घंटे बाद शव बरामद किए गए। जयपुर में बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर गया था। पीड़ित समय रहते बाहर नहीं निकल पाए और बारिश के पानी में डूब गए। मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान में बारिश का दौर जारी है, बुधवार (31 जुलाई) को करौली में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। इस दौरान करौली में इस दौरान सबसे ज्यादा 80 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गडरा रोड में 32.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

फतेहपुर में बारिश के कारण मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली, मंडावा रोड अंडरपास पुलिया समेत निचले इलाकों में जलभराव हो गया। पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास के घरों में पानी भर गया।

LIVE TV