#BirthdaySpecial: अभिनय पर मजबूत पकड़ रखने वाले अनिल कैसे बने अन्नू कपूर

मुंबईः बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर अन्नू कपूर का आज जन्मदिन है. 20 फरवरी 1956 को जन्मे अन्नू 80 के दशक से एक्टिंग में एक्टिव हैं. छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक उनकी अलग पहचान है. अन्नू के जन्मदिन पर जानते हैं कि अनिल कपूर से अन्नू कपूर कैसे बन गए.

अन्नू कपूर

भले ही वह फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उनकी आवाज रेडियो पर सुनी जा सकती है. अन्नू इन दिनों बीग एफएम 92.7 पर शो ‘सुहाना सफर विद अन्नू सिंह’ होस्ट करते हैं. वह इस शो में फिल्मी दुनिया की कही अनकही कहानियां सुनाते हैं.

अन्नू एक एक्टर और कवि होने के साथ-साथ एक निर्माता और निर्देशक भी हैं.

अन्नू का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम मदनलाल है और उनकी मां का नाम कमला है. अन्नू कपूर के पिता एक ट्रेवलिंग पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे. मां एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर और कवि थीं.

करियर की शुरुआत साल 1979 में एक स्टेज एक्टर के रूप में की. लेकिन उन्हें पहचान साल 1984 में ‘एक रुका हुआ फैसला’ से मिली. अन्नू ने 1983 में फिल्म मंडी से फिल्मों में कदम रखा. छोटे पर्दे के सिंगिंग शो अंताक्षरी- द ग्रेट चैलेंज से काफी फेमस हुए. अन्नू को फिल्म विक्की डोनर में निभाए डॉक्टर के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.

यह भी पढे़ंः दिनदिहाड़े एक्ट्रेस के सामने शख्स ने की गंदी हरकत, शिकायत दर्ज

अन्नू का असली नाम अनिल कपूर है और उनका नाम बदलने के पीछे की कहानी भी अनिल कपूर से ही जुड़ी है.

अन्नू के मुताबिक, 80 के दशक में जब वह फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे.  उस समय अनिल कपूर एक उभरते स्टार थे और अन्नू को फिल्म ‘मशाल’ में उनके साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्हें सिर्फ चार लाइनें बोलनी थीं. इसके लिए चार हजार रुपये मेहनताना दिया जाना था. लेकिन अन्नू को मिला दस हजार रुपये का चेक और अनिल कपूर को मिला चार हजार रुपये का चेक.

अनिल ने बोनी कपूर को यह बात बताई तो वह यशराज प्रोडक्शन के अकाउंटेंट के पास शिकायत करने पहुंच गए कि उनके भाई को चार हजार रुपये ही दिए गए, जबकि दस हजार रुपये दिए जाने की बात हुई थी.

यह भी पढे़ंः झूठी है रैंबो की मौत, सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने कहा- जिंदा हूं मैं

अकाउंटेंट को याद था कि उसने अनिल कपूर के नाम से दस हजार रुपये का चेक काटा था. फाइल देखी तो पता चला कि अन्नू कपूर का चेक अनिल कपूर को दे दिया गया था.

इस घटना के बाद शबाना आजमी समेत कई स्टार्स ने अन्नू को सुझाव दिया कि उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए, क्योंकि एक ही पेशे में दो ‘अनिल कपूर’ नहीं हो सकते.

अन्नू के मुताबिक, उत्तर भारत में अनुराग, अनवर या अनुपम जैसे नाम वालों को लोग प्यार से ‘अन्नू’ कहते थे. इसलिए उन्होंने अपना नाम अनिल कपूर से अन्नू कपूर रख लिया.

 

 

LIVE TV