खुले कुएं में गिर रहे जानवरों से परेशान जनता ने प्रशासन से की यह अपील

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। हाल ही में बिहार के मुंगेर ज़िले में खुले बोरवेल में बच्ची के गिरने की घटना ने पूरे देश मे खुले बोरवेल और खुले कुओं पर बहस छिड़ गई थी। मगर खुले पड़े कुओं को ढकने के लिए देश मे कोई कदम उठता नहीं दिख रहा है। यूपी के हरदोई ज़िले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में खुले कुओं में गिरे दो जानवरों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क़यु कर सुरक्षित निकाला गया।

कुएं में सांड

हरदोई के कछौना और सण्डीला थाना क्षेत्र कीहै। कछौना थाना क्षेत्र के हथौड़ा मजरा पड़री में एक घर के बाहर बना कुआं खुला होने के कारण सोमवार की रात एक बैल उसमें गिर गया। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 40 फिट नीचे कुएं में फंसे बैल को सुरक्षित निकालने का रेस्क़यु शुरू किया। करीब 2 घण्टा चले रेस्क़यु ऑपरेशन में फायरब्रिगेड की टीम ने कुएं में पानी भरकर और रस्सी के सहारे ग्रामीणों की मदद से बैल को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़े: मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी, इनामी बदमाश गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर सण्डीला कोतवाली इलाके के कैनाल रोड पर नहर कोठी के अंदर बने खुले कुएं में गिरे एक सांड को रेस्क़यु कर सुरक्षित निकाला गया। दरअसल कुएं में सांड कई दिन से गिरा हुआ था। मंगलवार सुबह जब लोग मन्दिर की ओर गए तब उनकी नज़र पड़ी। जिसके बाद नगर पालिका को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने हाइड्रा मशीन और स्थानीय लोगों की मदद से सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

खुले कुएं और गड्ढों से लगातार हादसे सामने आने के बावजूद इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। निश्चित ही यह खुले कुएं कभी कभी जानलेवा साबित हो सकते हैं।

 

LIVE TV