रेस 3 के सेट से तस्वीर वायरल, अनिल का न्यू लुक रिवील
मुंबई। अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म ‘रेस 3’ चर्चा में बनी हुई है। कभी फिल्म की बदलती स्टारकास्ट तो कभी किसी और वजह से फिल्म सुर्खियों में बनी ही रहती है। हाल ही में रेस 3 के सेट में अनिल कपूर की तस्वीर वायरल हुई है।
सेट से वायरल हुई इस अनिल कपूर की तस्वीर की वजह से ‘रेस 3’ एक बार फिर चर्चा में है। सेट से आई ये तस्वीर देखकर फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस की बेकरारी बढ़ जाएगी। तस्वीर में उनका नया और सबसे अलग लुक रिवील हुआ है। वायरल हुई तस्वीर में अनिल जेल के कैदी की ड्रेस में दिख रहे हैं।
रेस की तीनों सीरीज पर गौर किया जाए तो तकरीबन पूरी स्टारकास्ट में बदल चुकी है। स्टारकास्ट में केवल जैकलीन फर्नांडीज और अनिल कपूर ही हैं जो पिछले पार्ट का हिस्सा रह चुके हैं। एक तरह से देखा जाए तो केवल अनिल ही हैं जो रेस सीरीज के सबसे पुराने सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें: #BB11 : फिनाले से एक कदम पहले टूट गया लव का किस्मत कनेक्शन!
अनिल इकलौते मेंबर हैं जो रेस की पहली पार्ट से लेकर तीसरी पार्ट का हिस्सा हैं। खुद जैकलीन भी पिछले पार्ट से ही फिल्म से जुड़ी है पहले पार्ट में वो फिल्म में नहीं थीं।
रेस3 की स्टारकास्ट में अनिल के जुड़ने के मौके पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई थी। उस तस्वीर में सलमान, अनिल और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी साथ दिखे थे। तस्वीर शेयर कर सलमान ने कैप्शन दिया था, ‘Inke Aane se Race3 ka cast aur ho gaya jhakas.’
बता दें, रेस 3 में सलमान, जैकलीन और अनिल के अलावा डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।