युध्द के बीच लविवि कैफे पहुंची स्टार एंजेलिना जोली, यूक्रेन को लेकर चिंता किया जाहिर
(अराधना)
रुस-यूक्रेन युध्द के बीच हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है, बावजूद इसके एंजेलिना जोली एक कप कॉफी पीने के लिए यूक्रेन के एक कैफे में पहुची थी। अभिनेत्री एंजेलिना वहां पर बच्चों से भी मिली।
मेडिकल वॉलिंटियर्स से की मुलाकात
इस दौरान एंजेलिना डोनेटस्क क्षेत्र से निकाले गए अनाथों और घायल बच्चों से मिलीं। इतना ही नही एंजेलिना ने यूक्रेन के मेडिकल वॉलिंटियर्स से भी मुलाकात की जो यूक्रेन के लोगों को चिकित्सकीय और मानसिक रुप से सहायता पहुंचाते हैं।
कैफे से सामने आया ये वीडियो
यूक्रेन के एक कैफे से वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शनिवार को एंजेलिना लविवि कैफे में पहुचती है। उन्हें कैफे में देखकर सभी हैरान रह जाते है, लेकिन एक लड़का अपने फोन में इतना व्यस्त रहता है कि उनकी तरफ देखता तक नही है या यू कहें कि शायद उसे पता ही नही चलता है। एंजेलिना जोली को कैफे में देखने के बाद फैंस उन्हें चारों तरफ से घेर लेते है।
वीडियो को शेयर कर बताया गया कि एंजेलिना जोली को लविवि में एक कॉफी शॉप में देखा गया। वह यूएन के एक हिस्से के रूप में यूक्रेन पहुंचीं @शरणार्थी। रूसी आक्रमण से भागकर 5,3 मिलियन से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया।
अस्पताल का भी किया दौरा
हाल ही में एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने रोम के एक अस्पताल का दौरा भी किया था, जिसमें दर्जनों शरणार्थी बच्चे हैं। उन्होने यूएनएचसीआर (UNHCR) के अपने काम के हिस्से के रूप में सहायता प्रदान करने में मदद करने के लिए कई संघर्ष क्षेत्रों का दौरा भी किया है। इस दौरान एंजेलिना ने यूक्रेन की स्थिति को लेकर चिंता और समर्थन व्यक्त किया।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से जुड़ी हैं एक्ट्रेस
तकरीबन दो दशक से एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से जुड़ी हुई हैं और इसके सदस्य के रूप में उन्होने लोगों के लिए काम भी किया है। मार्च में यमन गृहयुद्ध के दौरान भी जॉली ने देश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होने शरणार्थियों को सहायता पहुचाई थी।