AMU के छात्रसंघ प्रत्याशी भी मोदी और योगी को बना रहे निशाना

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिये प्रत्याशियों ने अपनी फाइनल स्पीच में नरेन्द्र मोदी और योगी पर निशाना साधा, मुस्लिम, दलित और शोषितों का सरकार कर उत्पीड़न रही है। हिन्दुस्तान की राजनीति में मुस्लिमों के साथ हो रहा हे भेदभाव,हिन्दू मुस्लिम एकता और छात्र हितों के लिए काम करेंगे। इस में राजनैतिक दल भाग नहीं ले सकते। चुनाव प्रचार आज से बंद हुआ। तीन नवम्बर को मतदान ओर मतगणना होगी।

president

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को छात्र संघ भवन की प्रचीर से प्रत्यायिशों द्वारा फाइनल स्पीच दी गई। इस स्पीच का विषय ‘छात्र राजनीति में तालीम और तहजीब की अहमियत ‘ था लेकिन ज्यादातर प्रत्याशियों ने मौजूदा विषय से हटकर देश की राजनीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि हिन्दुस्तान की राजनीति में मुस्लिमों के साथ भेदभाव हो रहा है। देश में मुस्लमानों, दलितों और शोषितों का सरकार उत्पीड़न कर रही है। हम हिन्दू-मुस्लिम एकता और छात्रहितों के लिए काम करेंगे। वहीं सचिव पद के प्रत्याशी ने कहा कि विदेश विभाग के विदेशी शिक्षा हेतु बारह विश्वविद्यालयों से एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिये है। इसमें छात्र भाग ले सकते है लेकिन यहां छात्र नही जाते, इसके लिए हम पहल करेंगे कि छात्र इन विश्वविद्यालयों में जाए।

रिजवी के विरोध में एक मंच पर अए कई मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरु

2 एएमयू छात्रसंघ का तारीखी चुनाव होता है। इस चुनाव में कोई भी राजनैतिक दल भाग नही ले सकता है। प्रत्याशी फाइनल स्पीच देकर छात्रों को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाते है। फाइनल स्पीच के उपरांत चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। तीन नवम्बर को मतदान होगा ओर मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन देर साय से चुनाव नतीजे आने तक मतगणना होगी।

LIVE TV