अमरोहा: गौशाला में जहरीला चारा खाने से 55 गायों की मौत, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के दिये आदेश

यूपी के अमरोहर जिलें के हसनपुर तहसील के विकासखंड गंगेश्वरी के संथालपुर गांव में पशुओं की चारा खाने के बाद जानवरों की हालत बिगड़ने लगी और देर शाम तक 55 से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से बीमार जानवरों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है और उनका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद घटना का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव पशुधन, निदेशक पशुधन और संभागीय आयुक्त मुरादाबाद को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है, उन्होंने राज्य के पशुपालन मंत्री को तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को भी कहा।

आंकड़ों के अनुसार अमरोहर में हसनपुर तहसील के विकासखंड गंगेश्वरी के संथालपुर गांव के बड़े गौशाला में कुल 188 जानवर थे. इधर सहारनपुर निवासी ताहिर ने चारे की आपूर्ति की और गुरुवार की सुबह गौशाला कर्मियों ने हरा चारा काट कर पशुओं का निस्तारण कर दिया. चारा खाने के बाद पशुओं की हालत बिगड़ गई और शाम तक 55 से अधिक पशुओं की मौत हो गई।

हालांकि गंभीर रूप से बीमार पशुओं की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है और उनका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बीमार गायों के समुचित इलाज के भी आदेश दिए और कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में पशु चारा आपूर्तिकर्ता ताहिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पंचायत सचिव निलंबित
फिलहाल डीएम पंचायत सचिव अनस को निलंबित कर गाय की मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, आदमपुर थाने में गौशाला को मवेशी देने वाले सहारनपुर निवासी ताहिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

LIVE TV