फिर मिलेगा करोड़पति बनने का मौका, काम पर लगे बिग बी

मुंबई महानायक अमिताभ बच्चन ने रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के दसवें सीजन के इंट्रोडक्शन वाले भाग की रिकॉर्डिग शुरू कर दी है। इस शो के आठ सीजन होस्ट कर चुके अमिताभ ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, “सुबह के 4:45 बजे हैं। काम से अभी लौटा हूं। कल (शुक्रवार) सुबह आठ बजे केबीसी की रिकॉर्डिग शुरू करूंगा।”

रियलिटी गेम शो

उन्होंने कहा, “केबीसी के इंट्रोडक्शन की रिकॉर्डिग शुरू करने की तैयारियों को लेकर स्टूडियो में वक्त बिताया।”

यह भी पढ़ें: सारा को केदारनाथ के प्रोड्यूसर ने भेजा लीगल नोटिस, हर्जाने में मांगे करोड़ों रुपए

अमिताभ ने वर्ष 2000 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था।

शो के नए सीजन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी।

 

LIVE TV