KBC के मेकर्स ने किया कुछ ऐसा, फूट फूट कर रोने लगे बिग बी

बिग बी के जन्‍मदिन से पहलेमुंबई। सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन 11 अक्‍टूबर को 75 साल के हो जाएंगे। बिग बी के जन्‍मदिन से पहले उनके साथ साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्‍हें तोड़कर रख दिया। वह कैमरे के सामने फूट फूट कर रोने लगे। बता दें, बिग बी के साथ ऐसा उनके शो KBC के सेट पर हुआ है।

असल में शो के मेकर्स ने बिग बी के लिए कुछ स्‍पेशल किया है। मेकर्स के द्वारा उठाए गए इस कदम ने बिग बी की आंखों में आंसू ला दिए है। जन्‍मदिन के मौके पर सप्राइज देने के लिए मेकर्स बिग बी के स्‍कूल नैनीताल के शेरवुड कॉलेज पहुंच गए थे। वहां शो की टीम ने एक वीडियो बनाया है।

यह भी पढ़ें: इन एक्‍ट्रेस ने ऐसे तोड़ा करवाचौथ का व्रत, देखें तस्‍वीरें

इस वीडियो में बिग बी की सभी पुरानी यादें कैद हैं। बता दें, यह स्‍कूल है जिसमें बिग बी ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। सेट पर बिग बी उन सभी पुरनी यादों को देखकर काफी भावुक हो गए और उनकी आखों से झर-झर पानी बहने लगा था।

यह भी पढ़ें: आते ही छाई पद्मावती, दमदार पिक्चराइजेशन से रचेगा इतिहास

इस वीडियो के बाद सेट पर बिग बी के लिए केक भी काटा गया। इन सबको को देखने के बाद बिग बी वहां मौजूद दर्शकों के सामने रोने लगे। बता दें, ये एपिसोड 11 अक्‍टूबर को टीवी पर टेलिकास्‍ट होगा।

 

 

LIVE TV