विपक्ष पर गरजे अमित शाह, कहा- चार चरणों के चुनाव में सपा,बसपा का हुआ सफाया

दिलीप कुमार

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को बहराइच पहुंचे। जहां उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर योगी आदित्यनाथ सरकार सफल रही। योगी के काम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी “बाहुबली” अब दूरबीन का उपयोग करके भी नहीं देखा जा सकता है और अब यहां केवल और केवल “बजरंगबली” है। बता दें कि शाह ने कैसरगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार गौरव वर्मा और बहराइच सदर से अनुपमा जायसवाल के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में दावा किया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराधी और माफिया तत्वों की कमर तोड़ दी है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने रैली में उमड़ी भीड़ से पूछा कि आजम खान, अतीक अंसारी और मुख्तार अंसारी आज कहां हैं? इस पर भीड़ ने जवाब दिया जेल में हैं। उन्होंने रैली को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि अगर आप गलती करते हैं और साइकिल को लाते हैं, तो क्या वे जेल में रहेंगे? वे बाहर आएंगे और सभी को परेशान करेंगे। अगर आपको उन्हें जेल में रखना है और राज्य को ‘बाहुबलियों’ से पांच साल और मुक्त रखना है, तो एक बार फिर योगी सरकार लाना होगा। शाह ने कहा कि 2014 में जब हम भाजपा को बहुमत मिलने की बात करते थे, तब आजम खां, मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद जैसे लोग भाजपा के दहाई का आंकड़ा तक भी न पहुंचने की बात कहकर हमारा मजाक उड़ाते थे।

शाह ने कहा कि मैं चार चरणों के चुनाव में प्रचार करके आया हूं और सपा, बसपा का सफाया हो गया है। इन चरणों में 300 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत की नींव रखी गई है और अब पांचवें चरण के मतदान को मजबूत करके इस नींव पर पर जनता को प्रदेश के विकास की ईमारत खड़ी करनी हैं। बता दें कि प्रदेश के जिलों में 5 वें चरण की वोटिंग 27 फरवरी को होने वाली है।

LIVE TV