अमेरिकी साइंटिस्ट ने दुनिया को डराया, लैब में तैयार किया कोरोना का घातक स्ट्रेन, 80% है डेथ रेट

दरअसल बोस्टन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक नया कोविड -19 स्ट्रेन विकसित किया है जिसका प्रयोग करने पर चूहों में मृत्यु दर 80 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना से अभी दुनिया उबर ही रही है कि इस बीच ऐसी खबर सामने आयी है जिसने सबको हैरान कर दिया है। ये वायरस कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता की इस वायरस के प्रयोग पर मृत्युदर 80 फीसदी रहा। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने विश्वविद्यालय के हवाले से कहा कि ओमिक्रोन और वुहान में मूल वायरस के संयोजन से बने इस वैरिएंट से जब चूहों को संक्रमित कराया गया तो 80 प्रतिशत चूहों की मौत हो गई। जब चूहों को केवल ओमिक्रोन के संपर्क में लाया गया था तो उनमें केवल हल्के लक्षण देखे गए।

फ्लोरिडा और बोस्टन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ओमिक्रॉन से स्पाइक प्रोटीन निकाला और इसे चीन के वुहान में शुरू हुई महामारी की शुरुआत में पहली बार पाए गए स्ट्रेन के साथ मिलाया। चूहों पर इस हाइब्रिड स्ट्रेन की प्रतिक्रिया देखी गयी।उन्होंने एक शोध पत्र में कहा,‘‘ नए स्ट्रेन में ओमाइक्रोन वैरिएंट की तुलना में पांच गुना अधिक संक्रामक वायरस कण हैं।”
रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की आलोचना

अमेरिका से यूपी में होगा बड़ा निवेश, औद्योगिक निवेश का ग्लोबल हब बनेगा राज्य

इसको प्रतिबंधित करने की मांग भी उठ रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर शमूएल शापिरा ने जोर देकर कहा कि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए। दिवाली से पहले टायर जलाते हैं

7 दिनों में ही जा सकती है इस प्रधानमंत्री की कुर्सी, ये वजह आई सामने

LIVE TV