‘अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा आतंकवाद पर केंद्रित नहीं’

अमेरिकी विदेश मंत्रीवाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा अब आतंकवाद की बजाय बड़ी शक्तियों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित है। बीबीसी ने शुक्रवार को मैटिस के हवाले से बताया कि अमेरिका ने ‘चीन और रूस के रूप में अलग-अलग संशोधनवादी शक्तियों से बढ़ते खतरों’ को झेला है।

रूस सामूहिक वैश्विक नेतृत्व का पक्षधर : लावरोव

रूस के संदर्भ में उन्होंने ‘लोकतंत्र में अमेरिका के प्रयोग के खतरे (आईएनजी)’ के खिलाफ चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, “अगर आप हमें चुनौती देते है तो यह आपका सबसे लंबा और बुरा दिन होगा।”

वाशिंगटन में बोलते हुए मैटिस ने कांग्रेस से सेना को पर्याप्त पूंजी देने और अमेरिका के संघीय बजट में ‘अव्यवस्थित और स्वचालित कटौती’ से बचने की अपील की।

हरकतों से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान, सुरक्षा परिषद में उठाया जाधव मामला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वर्ष अपने प्रस्तावित बजट योजना में रक्षा पर खर्च को 10 प्रतिशत या 54 अरब डॉलर बढ़ाना चाहते हैं और अन्य क्षेत्रों खासकर विदेशी सहायता में कटौती करके इसकी भरपाई करना चाहते हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV