पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर को लेकर अमेरिकी समिति की फटकार, टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करने का स्वागत

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग में न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की आलोचना की। NYT ने हमले को “उग्रवादी हमला” करार दिया, जिसे समिति ने गलत ठहराते हुए इसे “आतंकवादी हमला” बताया। समिति ने X पर NYT की हेडलाइन को ठीक कर “मिलिटेंट्स” को “टेररिस्ट्स” से बदल दिया, यह कहते हुए कि “भारत हो या इज़राइल, आतंकवाद पर NYT हकीकत से दूर है।”

टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित
17 जुलाई 2025 को अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है, को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया। TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। समिति के अध्यक्ष ब्रायन मास्ट ने X पर कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप इसे सही कहते हैं। TRF आतंकी संगठन है और इसे यह दर्जा मिलना चाहिए। नागरिकों का कत्ल करने वालों को न्याय मिलेगा।”

भारत की प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के फैसले को भारत-अमेरिका आतंकवाद-रोधी सहयोग की मज़बूत पुष्टि बताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि TRF पर यह कार्रवाई वैश्विक आतंकवाद विरोधी सहयोग को दर्शाती है। भारत ने हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए।

LIVE TV