सियोल के साथ सुलह की कोशिश कमजोर कर रहा अमेरिका : उत्तर कोरिया

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिका पर कोरियाई प्रायद्वीप के दोनों देशों के बीच की सुलह प्रक्रिया को कमजोर और स्थिति को उत्तेजक बनाने का आरोप लगाया है। खबरों के मुताबिक री ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भेजे अपने पत्र में कहा है कि अंतर कोरियाई संवाद से अच्छे परिणाम निकले हैं और कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव घटाने के प्रयास का अंतर्राष्ट्रीय समाज ने स्वागत किया है।

सियोल

री ने कहा, “अमेरिकी प्रशासन हालांकि कोरियाई प्रायद्वीप के पास परमाणु शक्ति वाले विमानों को भेज कर जानबूझकर स्थिति को उस समय उत्तेजक कर रहा है, जब दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच सुलह हो रही है।”

यह भी पढ़ें:- सामने आई भारत का दिल दहलाने वाली सच्चाई, जानकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा

वहीं, अमेरिका ने खुल कर कहा है कि वह शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के तुरंत बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रामक संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगा।

री ने संयुक्त राष्ट्र से कोरियाई प्रायद्वीप के चारों ओर और साथ ही दुनिया भर में परमाणु युद्ध की बढ़ती संभावित स्थिति को उत्तेजक करने के प्रयास पर ‘खामोश न रहने’ का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें:-क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे डियाज़ बलार्ट ने की आत्महत्या

देखें वीडियो:-

LIVE TV