अमेरिका: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

अमेरिका। 22 फरवरी 2017 को अमेरिका में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की जातीय नफरत के चलते हत्या कर दी गई थी। 14 महीनें बाद हत्या के आरोपी एडम प्यूरिंटन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आरोपी अमेरिकन नेवी का सेवानिवृत्त अफसर है। प्यूरिंटन ने कुचिभोटला को गोली मारते वक्त कहा था ‘गेट आउट ऑफ माई कंट्री’।

मृतक और हत्यारा

कुचिभोटला की पत्नी सुनयना दुमला ने सजा पर बयान देते हुए कहा कि उम्रकैद की सजा से मेरे पति वापस नहीं आएंगे लेकिन यह सजा नफरत फैलाने वालों के लिए कड़ा संदेश है इस फैसले से साफ हो गया कि प्रशासन और न्यायालय अब सामाजिक हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सुनयना ने न्याया दिलाने में सहायता करने वाले डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी ऑफिस और ओलेथ पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया।

यह भी पढ़े: आज विधान परिषद से रिटायर हो रहे अखिलेश, 18 साल बाद इस मुश्किल का करेंगे सामना

गौरतलब है कि आरोपी एडम प्यूरिंटन ने हत्या का जुर्म इस साल कबूल लिया था। प्यूरिंटन पर कुचिभोटला के दोस्तों की हत्या की कोशिश करने का भी आरोप है। दरअसल गोली चलाने के बाद आरोपी घटना स्थल से भागने लगा था तभी कुचिभोटला के दोस्तों ने प्यूरिंटन को पकड़ने की कोशिश की जिससे वह भी गोलियों का शिकार हो गए।

LIVE TV