America: कोरोना के बाद अमेरिका जूझ रहा,इस बीमारी से
कोरोना के बाद अमेरिका में एक बार फिर से लोग बीमार पड़ रहे है,लेकिन इस बार कोरोना के कारण नहीं बल्कि बैक्टेरियल इन्फेक्शन के कारण। लोग किसी प्रकार के बैक्टेरियल इन्फेक्शन के कारण बीमार पड़ रहे हैं।
खबरों के मुताबिक 37 राज्यों के सैकड़ो लोगों को ये इन्फेक्शन हुआ है,जिसके बाद सभी लोग अस्पताल में भर्ती है। लोगों की संख्या बढ़ते देख प्रशासन हरकत में आया और लोगों को एडवाइजरी जारी कर कहा, बिना लेवल वाले प्याज का सेवन ना करें,साथ ही सफेद,लाल प्याज का सेवन ना करें।
डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोगों ने एक ही रेस्टो से कच्चा प्याज खाया होगा या किसी डिश में इन प्याज का इस्तेमाल किया होगा, जिसका सेवन लोगों ने किया जिसके बाद लोग बिमार पड़ गए। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि इस तरह के लोगों में साल्मोनेला के लक्षण दिखाई देते हैँ, जिसके बाद लोगों को दस्त, बुखार और पेट में ऐंठन होती है। इसके लक्षण छह घंटे से छह दिन के बाद तक शुरु होते हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद ने बताया कि संक्रमण मैक्सिको के चिहुआहुआ से लाए गए प्याज से मिला हैं,जिसके सेवन से लोगों बिमार पड़े। इस इन्फेक्शन के कारण किसी की जान नहीं गई हैं,लेकिन अभी तक प्याज खाने से 652 लोग बीमार हो चुके हैं,जिसमें 129 लोग अस्पताल मे भर्ती है। बता दें कि इन्फेक्शन 31 मई से 30 सितंबर के बीच दर्ज किए गए है।