Amazon पर Redmi के इन फ़ोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जल्द उठायें लाभ
Amazon पर समर सेल 2019 की शुरुआत हो गई है। तीन दिन तक चलने वाली अमेजन की इस सेल में स्मार्टफोन, स्पीकर्स, टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट्स, मोबाइल एसेसीरीज, फिटनेस ट्रैकर जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में शाओमी के प्रोडक्ट्स पर 10 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है
Xiaomi Mi LED TV 4 Pro 55
इस टीवी को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इसकी एमआरपी 54,999 रुपये दी गई है और छूट के साथ इसे 44,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Xiaomi Redmi 6 Pro
शाओमी के इस को 1 हजार रुपये की छूट के साथ 8,4999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। वहीं इस फोन का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 9,999 रुपये में मिल रहा है।
Xiaomi Redmi Y2
रेडमी वाय2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा के साथ 5.99 इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 3080mAH की बैटरी मिलेगी।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
शानदार कैमरे वाला फोन रेडमी नोट 5 प्रो का 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट इस सेल में 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरियंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।
Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया ये खास तोहफा, अब लैपटॉप पर भी मिलेगी ये सुविधा
Xiaomi Redmi 6
अमेजन की इस सेल में रेडमी 6 पर 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है। छूट के बाद रेडमी 6 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 रुपये और 3GB रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 7,499 रुपये में मिल रहा है।