#PADMAAVAT REVIEW: इतिहास में हो न हो पर इतिहास बनेगा जरुर

मुंबई। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ (पहले का नाम) के प्रमोशन से पहले ही विवाद शुरू हो गया था। करणी सेना ने ऐसा विरोध शुरू किया कि भंसाली को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ गया। अंततः फिल्म को रिलीज़ डेट मिली। बस नाम ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ हो गया। वहीँ फिल्म के रिलीज़ के बाद भंसाली के भी दिन बहुरते दिखाई दे रहे हैं।

FILM REVIEW पद्मावत

ख़बरों के मुताबिक, भंसाली ने ऐसी फिल्म बनाई है, जिसे देखने के बाद ‘बाहुबली’ भी फीकी नज़र आएगी। वैसे तो बॉलीवुड में उम्दा निर्देशकों की कमी नहीं है। लेकिन भंसाली जरुर एक अलग ही इबारत लिखते जा रहे हैं।

यानी संजय लीला भंसाली ने उस हुनर को पा लिया है जो माना जा रहा था कि बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स के पास नहीं है। उन्होंने जबरदस्त तरीके से इस फिल्म को शूट किया है जिसे देखकर आप पूरी तरह से रोमांच से भर जाएंगे।

भा गया ‘पद्मावती’ का किरदार

रानी पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण का काम बेहद सराहनीय है। दीपिका ने इस फिल्म में इतना ज़बरदस्त काम किया है कि वो अगली बार के सारे बड़े अवॉर्ड हथियाने का सपना देख सकती हैं।

हिला देगा रणवीर का अभिनय

रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल में धमाकेदार काम किया है। ख़बरों के मुताबिक, उनके सनकीपन को देखकर कुछ दर्शक डर भी सकते हैं। लेकिन जो लोग अलाउद्दीन खिलजी को बड़ा दिखाने का आरोप संजय लीला भंसाली पर लगा रहे थे उनको ये फिल्म देखकर करारा जवाब मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- इस पाकिस्‍तानी एक्‍टर ने दिया मदरसों को लेकर बड़ा बयान

संजय ने अलाउद्दीन खिलजी को एक आताताई के रूप में दिखाया है। और खिलजी के कैरेक्टर को कहीं से भी जस्टिफाई करने की कोशिश नहीं की गई है।

शाहिद का सधा हुआ काम

इस फिल्म में शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया है, जिसमें वो उम्दा काम करते हुए नज़र आये हैं।

3D में दिखेगी तलवारबाजी

संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ 3D में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म है।

यह भी पढ़ें:- नाओमी ने दिया ‘द जोकर’ को इमोशनल ट्रिब्यूट

इस फिल्म को देखकर आपके मुंह से वाह-वाह ही निकलेगी। यह कहना भी कोई जल्दबाजी नहीं होगी कि आपभी थिएटर से निकलने के बाद भंसाली प्रशंसक बन चुके होंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV