इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने 1 करोड़ फैसले को करेगा ऑनलाइन

इलाहाबाद हाईकोर्टइलाहाबाद। दुनिया में सबसे ज़्यादा मुकदमों पर फैसला सुनाने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी लखनऊ खंडपीठ, आने वाले आठ महीनों में अपने एक करोड़ फैसलों को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए 50 करोड़ पन्नों को स्कैन करने का काम जारी है। इन फैसलों को वेरीफाई और डिजिटली साइन करने के बाद हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बॉक्सर जितेंद्र मान हत्याकांड में गिरफ्तार युवती का बयान, कहा- अश्लील वीडियो के बल पर…

दरअसल, 1860 से अब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक करोड़ से अधिक निर्णय आ चुके हैं, जिनकी फाइलों से अभिलेखागार भरे हुए हैं। जस्टिस गुप्ता ने बताया कि अभिलेखागार से किसी फैसले की कॉपी को मंगाना काफी मुश्किल हो गया था। जगह इतनी कम बची थी कि स्टाफ इन फाइलों के ऊपर से चलकर जाता था। जिसकी वजह से इन फाइलों को कभी न कभी नष्ट होना ही था। इसलिए इन्हें बचाने के लिए इनका डिजिटलाइजेशन ही एकमात्र रास्ता था।

यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली में दुष्कर्म रोकने के लिए 3 वर्षो में पर्याप्त प्रयास नहीं’ : महिला आयोग

कहा जा रहा है कि इन फैसलों को ऑनलाइन अपलोड करने से इसका फायदा वादकारियों, वकीलों, अध्ययनकर्ताओं और आम नागरिकों को होगा। हाईकोर्ट के जस्टिस दिलीप गुप्ता, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस देवेन्द्र कुमार अरोरा और जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को लखनऊ में न्यायिक प्रशिक्षण एवं शोध संसथान में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

LIVE TV