गार्ड की हत्या कर इलाहाबाद बैंक से 50 लाख की लूट, बदमाशों की तलाश जारी

इलाहाबाद बैंकगोंडा। रानीबाजार स्थित इलाहाबाद बैंक में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर करीब 50 लाख रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए. मंगलवार शाम हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से नव दो ग्यारह हो गए. मामले में पुलिस को अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

जय शाह के खिलाफ प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

बैंक मैनेजर विजय सिंह के मुताबिक मंगलवार देर शाम बैंक की जमा रकम करेंसी चेस्ट में रखने के लिए मुख्य शाखा ले जायी जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गार्ड के साथ बक्सा लेकर जैसे ही बैंककर्मी बाहर निकले, पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने असलहा दिखाकर लूटने की कोशिश की. जब गार्ड सादिक अली ने लूट का विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी और रुपयों से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए.

मुठभेड़ में सलीम-रुस्तम गिरोह के शार्प शूटर सहित सात सदस्य गिरफ्तार

वहीं गोली लगने से घायल गार्ड की इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. फिलहाल इस लूट के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस की तफ्तीश जारी है.

LIVE TV