All-New Hyundai i20: केवल 20 दिन में बुक हुए i20 के 20,000 यूनिट्स, कम्पनी ने बनाया नया रिकॉर्ड
लॉक डाउन के बाद लॉन्च हुई नई i20 को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के पीछे इसके बेहतरीन डिजाइन और हाईटेक फीचर्स का हाथ है। Hyundai Motor India limited ने ऐलान किया है कि हाल ही में लॉन्च हुई All-New i20 के 20,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। कार को मिली इतनी बंपर बुकिंग महज 20 दिन में हुई है साथ ही साथ कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में नई i20 के 4,000 यूनिट्स को ग्राहकों तक डिलीवर भी किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑल न्यू i20 में 25 फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं जो आपको इस रेंज की किसी भी कार में नहीं मिलेंगे। बुकिंग के इस आंकड़े के साथ नई i20 इस साल की सबसे पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक बन गई है। नई हुंडई i20 चार वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिनमें- मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट्स शामिल हैं। ग्राहक इनमें से स्पोर्ट्ज वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Hyundai i20 2020 में 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन लगाया गया है वहीं इसमें 1.5-लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन भी लगाया गया है। इसके साथ ही कार में 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। अगर बात करें पेट्रोल इंजन की तो ये 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT से लैस है। ये 5 PS की एडीशनल पावर जेनरेट करता है। अगर डीजल इंजन की बात करें तो ये 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट जेनरेट करता है। ये इंजन 6-speed MT से लैस है। अगर बात करें टर्बो यूनिट की तो ये 120 PS की पावर और 171 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 7-speed DCT और 6-speed iMT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको सेगमेंट बेस्ट 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा।
नई i20 की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 से 9.69 लाख, डीजल वेरिएंट की कीमत 8.19 से 10.59 लाख और टर्बो वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख से 11.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।