धरती पर जीवन और ब्रह्मांड में एलियन पर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

ब्रह्मांडनई दिल्ली। लॉस एंजिलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोंसिन-मेडिसन के वैज्ञानिकों ने सबसे प्राचीन जीवाश्म सूक्ष्मजीवों को लेकर एक नया अध्ययन किया है।

इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि ब्रह्मांड में परग्रही यानी एलियन हमारी सोच से कहीं अधिक सामान्य बात हो सकती है। इसके अध्ययन से यह भी संकेत मिला कि धरती पर जीवन करीब 3.5 अरब वर्ष पहले शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें-अब बेफिक्र होकर छोड़िए मोबाइल, कोई छुएगा तो तुरंत पता चलेगा

साथ ही वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन दो प्रजातियों का उन्होंने अध्ययन किया उन्होंने प्रकाश संश्लेषण के आरंभिक रूप में प्रदर्शन किया, अन्य ने मीथेन गैस उत्पन्न किया और दो अन्य ने मीथेन का अवशोषण कर इसका इस्तेमाल अपनी कोशिकीय दीवार बनाने में किया। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से ये सूक्ष्म जीव 3.465 अरब वर्ष पुराने हैं।

भिन्न समूह के जीवों का धरती के इतिहास में काफी पहले विकास हो चुका था, इस बात के सबूत मिलने से उन विचारों को मजबूती मिली है जिनमें ब्रह्मांड में कहीं और जीवन के अस्तित्व की बात कही जाती रही है। इसी कारण यह कहना असंभव होगा कि जीवन का धरती पर तेजी से विकास हुआ जबकि कहीं और इसका उद्भव नहीं हुआ।

वहीं यूसीएलए में प्रोफेसर जे विलियम शॉफ का कहना है कि ‘धरती पर 3.465 अरब साल पहले ही जीवन अस्तित्व में आ गया था जो स्पष्ट रूप से आरंभिक प्रकाश संश्लेषक, मीथेन उत्पादक, मीथेन उपयोगकर्ता थे।’

LIVE TV