‘कृषि कानून की तरह शराबबंदी कानून भी वापस लें Nitish’: BJP विधायक Hari Bhushan Thakur

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से निवेदन करते हुए कहा है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी (Modi ) ने कृषि कानूनों को वापस लिया है, उसी तरह बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शराबबंदी कानून के वापस लें।

Hari Bhushan Thakur Bachol

उन्होंने कहा कि, “पुलिस मिली हुई है और शराब बिकवा रही है। अगर पुलिस चाह ले तो पत्ता भी नहीं हिलेगा। मैं CM के 15 साल के सुशासन काल पूरा होने पर निवेदन कर रहा हूँ कि CM शराबबंदी कानून को वापस ले लें। कृषि कानूनों से 96 प्रतिशत किसानों को फ़ायदा होने वाला था। लेकिन जनदबाव में आकर प्रधानमंत्री मोदी (Modi) ने कानून को वापस ले लिया। बिहार में भी यह कानून वापस हो सकता है।”

हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) ने कहा कि, “शराबबंदी कानून लागू करने के लिए ज़िम्मेदार लोग ही इसका उल्लंघन कर रहे हैं। नतीजतन, छात्रों को जेल हो रही है, माफ़ियाओं और विक्रेताओं को नहीं। मैं बिहार के CM से शराबबंदी कानून को वापस लेने का आग्रह करता हूँ। शराबबंदी कानून हम लोगों पर भारी पड़ रहा है। क्षेत्र में पुलिस की मनमानी है। जो शराब बेचते हैं, उन्हें पुलिस नहीं ले जा रही है और जो नहीं बेचता है, उसे धमकाया जाता है। पुलिस तंत्र कमज़ोर शराबबंदी कानून को और कमज़ोर कर रहा है। रखवाला ही चोर बना हुआ है।”

यह भी पढ़ें – Gautam Gambhir को ‘ISIS कश्मीर’ ने दी ‘ख़त्म’ करने की धमकी, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

LIVE TV