अक्षय तृतीयाः साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, करें ये उपाय  

अक्षय तृतीया के दिन शुरू हुए काम का फल चार गुना होता है. इसे सर्वार्थ सिद्धि का योग माना जाता है. आज के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा के लिए खास उपाय अपनाए जाते हैं. इन उपायों से मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं.

मां लक्ष्मी

अक्षय तृतीया या शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं.

जरूरतमंदों की मदद करने वालों पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. अक्षय तृतीया के दिन दिन गरीब व्यक्ति को दूध दान करना बेहद कल्याणकारी माना जाता है.

इस दिन आप घड़ा से भरा पानी, सत्तू का भी दिन करते हैं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया के साथ इसलिए भी खास है आज का दिन

मां लक्ष्मी को सुबह खीर चढ़ाएं फिर इस खीर को प्रसाद के रूप में गरीबों को बांटे और उसके बाद उसे स्वयं ग्रहण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

श्रीयंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करें. अभिषेक का जल पूरे घर में छिड़क दें व श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ धन स्थान पर रख दें. इससे धन लाभ होने लगेगा और धन लाभ की अस्थिरता खत्म हो जाएगी.

केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर बन रहा सौभाग्य योग, जानिए विशेष महत्व

घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

गौ, भूमि, तिल, सोने, घी, वस्त्र, गुड़, चांदी, नमक, शहद दान करने का महत्व बहुत ज्यादा होता है. निर्धन लोगों में भोजन, वस्तुओं का दान आपको फल दिलवाता है.

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की चरण पादुका सोने की या चांदी की पूजा मंदिर में स्थापित करें. ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को आप लाल कपड़े में बांधकर काले धागे से सील दें. इसके बाद पूजा स्थान में इसे स्थापित कर दें. ऐसा करने से कहते हैं लक्ष्मी की स्थिरता बनी रहती है और घर धन-धान्य से हमेशा परिपूर्ण रहता है.

इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी के चरणों में सुहाग की सामग्री अर्पण करें. उसके बाद माता का आशीर्वाद लेकर ये सामग्री सुहागन को दान करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

LIVE TV