मृतक बलवंत सिंह के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, सरकार से की ये बड़ी मांग

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कानपुर देहात के लालपुर सरैयां गांव पहुंचे,  यहां पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कहा, ‘मृतक बलवंत सिंह की हत्या के पीछे की असल वजह सामने आनी चाहिए। यह कत्ल है जो किसी न किसी वजह से किया गया है.’ दरअसल,  कानपुर देहात में एक व्यापारी ने घर में लूट की शिकायत पुलिस से की थी। वही अखिलेश यादव ने सरकार से परिवार के लिए एक करोड़ मुआवज़ा, पत्नी को सरकारी नौकरी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

बता दे कि, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें घऱ का बेटा बलवंत सिंह भी शामिल था. घर वालों ने पुलिस से अपील की कि वह लूट में शामिल नहीं है लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा। वहीं, एक दिन के बाद उन्हें बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह था मामला 
शिवली के मैथा क्षेत्र में सराफा व खाद व्यापारी चंद्रभान सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने छह दिसंबर को लूट लिया था। इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसओजी व शिवली थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें चंद्रभान का भतीजा व व्यापारी बलवंत सिंह भी शामिल था। रनियां थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस वालों ने बेरहमी से बलवंत को पीटा था। इससे उसकी जान चली गई थी। मामले में एसपी सुनीति ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित था। बलवंत हत्याकांड में तत्कालीन एसओजी प्रभारी निलंबित दरोगा प्रशांत गौतम, हेड कांस्टेबल दुर्वेश कुमार और कांस्टेबल सोनू यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। अभी इस मामले में चार पुलिस कर्मी फरार हैं। बलवंत प्रकरण की जांच कन्नौज एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है।

LIVE TV